फिरोजाबाद: जिला ओलंपिक संघ ने नेशनल खिलाड़ी सोनाली को किया सम्मानित

फिरोजाबाद: जिला ओलंपिक संघ ने नेशनल खिलाड़ी सोनाली को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन मे एकेएफआई की 19 वी सीनियर सर्किल स्टाइल नेशनल कबड्डी चौंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड कबड्डी फेडरेशन द्वारा 10 से 12 जनवरी को किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश की महिला कबड्डी टीम का प्रतिनिधत्व करते हुए सोनाली सिंह ने टीम को सेमी फाइनल तक पहुंचाया। बुधवार को जिला ओलंपिक संघ द्वारा दाऊदयाल स्टेडियम पर नेशनल खिलाड़ी सोनाली सिंह का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, उप सचिव मनु यादव, बैडमिंटन कोच शुभा गुप्ता, खेलो इंडिया के कोच अभिषेक यादव, बॉक्सिंग कोच भोजराज सिंह, कबड्डी संघ के चेयरमैन दिनेश कुमार सिंह, मेघा यादव, नितिन आदि मौजूद रहे।