फिरोजाबाद: जीव दया और आत्म पूजा ही कबीरपंथ का सैद्धांतिक अधिष्ठान है-महंत

फिरोजाबाद: जीव दया और आत्म पूजा ही कबीरपंथ का सैद्धांतिक अधिष्ठान है-महंत

फिरोजाबाद। जीव दया और आत्म पूजा ही कबीरपंथ का सैद्धांतिक अधिष्ठान है। कबीरपंथी मिशन का छत्तीसगढ के महंत ने विचार व्यक्त करते हुए मिशन को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। 

कबीर नगर स्थित सत्यनाम सदन में आयोजित सत्संग में दामाखेड़ा छत्तीसगढ़ से पधारे महंत डॉ राजेंद्र दास ने कहा कि सद्गुरु पंथ हुजूर प्रकाश एवं 16 वें वंश प्रतापाचार्य पंथ उदित के आशीर्वाद से आज जनपद में कबीर धर्मदास वंशावली मिशन की बैठक में राष्ट्रीय प्रतिनिधि द्वारा मिशन के उद्देश्य एवं 23 जनवरी को प्रस्तावित पंथ उदित के चादर-तिलक समारोह एवं आगामी सद्गुरु कबीर नवोदय यात्रा उत्तर प्रदेश के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई।

जीव दया और आतम पूजा के मूल रूप को समझाया। इस दौरान भगवानदास शंखवार, श्यामदास, श्याम सुन्दर, रामलखन, केशव देव, डॉ गजेंद्र सिंह, शान्तिदास शंखवार, मनोज पार्षद, राजकुमार, चंद्रकांता, शीला देवी, अनीता, रीना देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी, डॉ हरिओम आदि मौजूद रहे।