फिरोजाबाद। प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, जननायक, भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित का नमन किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया था। बिहार के शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने कक्षा आठ तक की शिक्षा मुफ्त की थी और आरक्षण के लिए लंबा संघर्ष किया था। मातृभाषा हिंदी को काफी बढ़ावा दिया। वर्ष 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिस कारण उन्हें 26 महीने जेल भी काटनी पड़ी। उन्होंने हार नहीं मानी और आगे चलकर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जितेन तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप कुमार ओझा, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय यादव, सियाराम यादव, विपिन कुमार, आकाश यादव, दीपक कुमार दिवाकर, अतेश कुमार, कृष्ण गोपाल, अनुज कुमार, राजेंद्र सिंह, हुलासी राम यादव, लक्ष्मी नारायण, बृजेश कुमार, काजल यादव, रीना देवी, नीतू कुमारी, जरीना बेगम, देव निषाद मौजूद रहे।

