फिरोजाबाद: खाद्य विभाग ने थोक विक्रेता के यहॉ से पकड़ा मिलावटी तेल, नमून लिए

-20 कुंतल सरसो का तेल सीज कर, विभिन्न कम्पनियों के नकली रेपर बरामद

फिरोजाबाद: खाद्य विभाग ने थोक विक्रेता के यहॉ से पकड़ा मिलावटी तेल, नमून लिए

फिरोजाबाद। जनपद में मिलावट खोरों केे खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मंें तेल के थोक विक्रेता की दुकान पर छापामारकर मिलावटी तेल पकड़ा है। विक्रेता विभिन्न ब्राडो के पैकेटो में नकली तेल की बिक्री कर रहा था। टीम ने कई तेलों के नमूने लिए है। 20 कुंटल सरसों का तेल सीज कर दिया है। 

खाद्य सुरक्षा आयुक्त चंदन पांडे के निर्देशन में छापामार टीम ने शुक्रवार को बजरिया स्थित थोक कारोबारी एस.के ट्रेडर्स पर छापा मारा। नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे के निर्देश पर टीम ने एस.के ट्रेडर्स पर छापा मारकर मौके पर काफी मात्रा में खाद्य तेल, रिफाइंड, वनस्पति, माइल्ड फैट को भाडारित पाया। विभिन्न ब्रांड को तेल की पैकिंग के खाली रैपर व चार ड्रमों में खुला तेल भी भण्डारित मिला।

टीम ने कार्यवाही करते हुए मौके से तिल का तेल, सरसों का तेल के-2, कुकिंग मीडियम (माइल्ड केट) के कुल 04 नमूने संग्रहित किये। नमूना कार्यवाही के बाद लगभग 2000 लीटर सरसों का तेल मूल्य 320,000 तथा 110 माइल्ड फैट कुकिंग मिडियम मूल्य लगभग 21500 को सीज किया। कारोबार कर्ता को सुधारात्मक कार्यवाही हेतु सुधार नोटिस निर्गत किया जा रहा है। सुधार न पाये जाने पर लाइसेंस निरस्त कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में थाना दक्षिण की एसआई काजल, अजय कुमार, विनीत कुमार, रॉकी,  राहुल शर्मा, जितेन्द्र कुमार, डॉ सूरज कुमार आदि मौजूद रहे।