फिरोजाबाद। मिट्टी का खनन करने वाले ट्रैक्टर चालको द्वारा ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाकर चैकिंग कर रहे खनन अधिकारी को टक्कर मारने का प्रयास करने वाले दो चालकों को पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह व कारतूस बरामद हुए है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीओ सदर चंचल त्यागी के नेतृत्व में थाना प्रभारी लाइनपार रमित कुमार आर्य खनन अधिकारी के साथ, मिट्टी का खनन करने वाले ट्रैक्टरों का रोकने पर टैक्टर के दो चालकों द्वारा खनन अधिकारी को टक्कर मारने का प्रयास किया था। जिसकी रिपोर्ट नामजद कराई गई थी।
मुकदमें के अनावरण के लिए गठित पुलिस टीम ने छापा मारकर खनन अधिकारी को टक्कर मारने वाले दो चालकों को वाजिदपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चालको में अजय कुमार पुत्र रामवीर, लेखपाल पुत्र शंकर लाल निवासीगण वाजिदपुद, कुतुबपुर ठार कतेघर थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रामवीर के पास एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है।

