फिरोजाबाद: कुर्सी, ट्राई साइकिल, चम्मच दौड प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दमखम़

-अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस में आयोजित हुई प्रतियोगिताऐं

फिरोजाबाद: कुर्सी, ट्राई साइकिल, चम्मच दौड प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दमखम़

फिरोजाबाद। अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर कुर्सी दौड़, ट्राई साइकिल दौड़, चम्मच दौड़, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। 

ब्लॉक संसाधन केंद्र, सविल लाइंस दबरई पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख डॉ लक्ष्मीनारायण यादव, नगर शिक्षाधिकारी उपेन्द्र सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ सीएमओ डॉ रामबरन राम ने झंडी दिखाकर किया।  मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी प्रतिभावान होते हैं, इन बच्चों को भी प्रेरित करना चाहिए। नगर शिक्षाधिकारी ने समेकित शिक्षा व विश्व दिव्यांगता दिवस के बारे में विस्तार से बताया।

फिरोजाबाद: कुर्सी, ट्राई साइकिल, चम्मच दौड प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दमखम़

अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी बच्चों को पुरुस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। संचालन शिवकांत पलिया ने किया। कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर्स संजीव सिंह, सच्चिदानंद, कृपाशंकर वर्मा, बबिता राजपूत, सुरेश यादव, कप्तान सिंह, शादाब अली, शिवेंद्र कुमार, स्नेहलता, नवीन चतुर्वेदी, मुकेश सक्सेना, मानवी शर्मा, सुभाष चंद्र शाक्य, अटल सिंह, विजेंद्र यादव, सुबोध सागर, अनिल सिंह, अमरेश सिंह, दिनेश सिंह, सत्यप्रकाश द्विवेदी, सर्वेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शैलेंद्र सिंह के अलावा जिला व्यायाम शिक्षक विनीता यादव, सीपी सिंह मौजूद रहे।