फिरोजाबाद: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सराय मुरलीधर के निकट हुआ हादसा

-बाइक सवार को बचाने में टैम्पों ट्रेवलर बस पलटी, चार घायल

फिरोजाबाद: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सराय मुरलीधर के निकट हुआ हादसा


फिरोजाबाद। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सराय मुरलीधर के निकट एक बाइक सवार को बचाने में चालक संतुलन खो बैठा। टैम्पों ट्रेवलर बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस में सवार कई यात्री घायल हो गये है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैै।  टैम्पों ट्रेवलर बस हिसार हरियाण से इटावा जा रही थी, जैसे ही होटल मुरलीधर निकट पहुंची, तभी आगे चल रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक संतुलन खो बैठा और बस खाई में पलट गई। बस में सवार राजू, करन, रौकी, शंकर घायल हो गये। जिन्हें एंबूलेंस द्वारा सिरसागंज सरकारी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सैफई चिकित्साल एवं फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेजा गया है।