फिरोजाबाद। जनपद न्यायालय में 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों और कर्मचारियों को लोक अदालत की प्रक्रिया, उसके लाभ और वहां निपटाए जाने वाले मामलों की जानकारी दी गई।
पराविधिक स्वयंसेविका कल्पना राजौरिया ने कहा कि लोक अदालत न्याय पाने का सरल, सस्ता और त्वरित माध्यम है। यहां आपसी सहमति से मामलों का निस्तारण कराया जाता है। पक्षकारों को लंबी अदालत प्रक्रियाओं से राहत मिलती है। लोक अदालत में सुलह के आधार पर फैसला होने के बाद उस पर दोबारा अपील नहीं होती, जिससे पक्षकार लंबे समय तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर से बच जाते हैं।

शिविर में सेरेमिक इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष मूलचंद्र राणा, केमिकल विभागाध्यक्ष अरविंद कुमार, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष नवीन सरगम, रविंद्र कुमार, प्रवक्ता अभय सिंह, प्रवक्ता सीमा देवी, उपासना यादव सहित शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

