फिरोजाबाद: लूट की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

फिरोजाबाद: लूट की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

फिरोजाबाद। लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की बाइक, चोरी के उपकरण बरामद हुए है। थाना प्रभारी एका अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। गश्त के दौरान झेड़ाझाल पुले से पूर्व रामनगर के पास लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों अरविंद पुत्र शेषपाल सिंह निवासी गुमानपुर थाना रिजोर एटा, ललित कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी आनंदपुर अवागढ़़, आकाश पुत्र राजवीर ंिसह निवासी पटना पक्षी बिहार थाना जलेसर एका को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मोटर साइकिल, तंमचा, कारतूस व चोरी के उपकरण बरामद हुए है।