फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में पुलिस एवं एनटीएफ यूनिट आगरा जोन ने संयुक्त कार्यवाही में दो मादक तस्करो को गिरफ्तार कर एक करोड़ 60 लाख की चल सम्पत्ति फ्रीज की है। जिसमें पाच ट्रक, एक बुलेरों कार शामिल है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के निर्देशन में थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार ने शातिर मादक तस्कर मुस्लम खान, निवासी गांव डाडका थाना होडल जिला परवल सहित दो अभियुक्तों को आसफाबाद चौराहे से गिरफ्तार किया है। दोनो तस्कर बिहार से मादक पदार्थ लाकर हरियाण में तस्करी करते है।
थाना रसूलपुर पुलिस ने आगरा जोन एएनटीएफ टीम के साथ कार्यवाही करते हुए मादक तस्कर मुस्लम खान, उसका भाई अस्लम खान पुत्रगण अब्दुलहई निवासी डाडिका होडल जिला परवल के पास ट्रक, एक बुलेरा गाड़ी को फ्रीज करने की कार्यवाही की है। गाड़ियों की कीमत एक करोड़ 60 लाख रू. बताई गई है।
दोनो अभियुक्तों पर आरोप है कि मादक तस्कर एक अगस्त को ट्रक में छुपाकर 120 किलो अफीम डोडा पोस्ट पदार्थ ले जाते हुए दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
