फिरोजाबाद। नगर में लोगों को बरगलाकर ठगी करने वाले दो टप्पेबाजों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनो टप्पेबाज के पैर में गोली लगी है। दोनों मध्यप्रदेश से आकर घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों के कब्जे से सोने, चॉदी के आभूषण, असलाह, कारतूस बरामद हुए है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि लालऊ के जंगल में कुछ टप्पेबाज छुपे है। जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। पुलिस द्वारा की गई चैकिंग के दौरान छिपे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जबाबी कार्यवाही में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पकड़े गये आरोपियों में अलीखान उर्फ रजा पुत्र इनायत खान, जावेद अली पुत्र जहॉगीर अली निवासीगण ग्राम जावरा थाना बीमाखेडी जिला रतलाम मध्य प्रदेश हैै। पुलिस ने दोनों के पास से सोने, चांदी के आभूषण, तमंचा, कारतूस बरामद किये है।

