फिरोजाबाद: मिशन शक्ति टीम ने गायब महिला को किया बरामद

फिरोजाबाद: मिशन शक्ति टीम ने गायब महिला को किया बरामद

फिरोजाबाद। घर से गायब हुई महिला को मिशन शक्ति पुलिस की टीम ने 24 घंटे में बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। थाना जसराना क्षेत्र से 21 अक्टूबर की रात्रि में एक महिला घर से बिना बताए चली गई थी। जिसकी गुमसुदगी थाना जसराना में कराई गई थी। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी के नेतृव में थाना प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय, महिला उपनिरीक्षक योग्यता सिंह, मिशन शक्ति की टीम ने महिला की खोज शुरू कर दी। पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया। तीन घंटे महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।