फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को सामूहिक विवाह समारोह में 43 जोड़ों का विवाह कराया गया। जिसमें 30 हिंदू जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और 13 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। जनप्रतिनिधियों ने वर-वधुओं को आर्शीवाद प्रदान कर, हंसी खुशी से अपना वैवाहिक जीवन व्यतीत करने की कामना की।
नगर के रहना रोड स्थित आर.एस.एस. रिसोर्ट में नगर निगम फिरोजाबाद के 28, नगर पंचायत मक्खपुनर तीन, विकास खण्ड फिरोजाबाद के 12 जोडो सहित 43 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। जिसमें 30 हिंदू जोड़ो ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। वहीं 13 मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया गया।

इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब कन्याओं की शादी कराने की जिम्मेदारी ली है। भाजपा जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह, सदर ब्लाक प्रमुख डॉ लक्ष्मीनारायन यादव ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाऐं संचालित की जा रही है, उन्ही योजनाओं में एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है। जिसमें गरीब कन्याओं के विवाह कराए जाते है।
सामूहिक विवाह समारोह में नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पाण्डेय, एसडीएम सुदर्शन सिंह, बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी केएम, सहायक नगर आयुक्त अब्बास नकवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि सिंह, प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

