फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सिरसागंज पुलिस ने मुठभेंड के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गये है। उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह ने टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि पेंगू रोड पर दो बदमाश एक बाइक सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस ने चेकिंग शुरू की, तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखी। पुलिस के रोकने पर बाइक सवार भागने लगे और तेज रफ्तार के कारण उनकी बाइक असंतुलित हो गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में विक्की उर्फ विक्रम पुत्र कुसमाकर, बृजमोहन पुत्र चेतराम निवासीगण हिमायुपूर थाना दक्षिण है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस चोरी की बाइक बरामद हुई। तीसरे बदमाश की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार विक्की उर्फ विक्रम और बृजमोहन का लंबा आपराधिक इतिहास है।
फिरोजाबाद: मुठभेड में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक असलाह बरामद
-अंधेेरे का लाभ उठाकर एक बदमाश फरार

