फिरोजाबाद: निर्वाचन कार्य में सराहनीय भूमिका निभाने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर हुए सम्मानित

-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

फिरोजाबाद: निर्वाचन कार्य में सराहनीय भूमिका निभाने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर हुए सम्मानित

फिरोजाबाद। 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। निर्वाचन कार्य में सराहनीय भूमिका निभाने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर, नए मतदाताओं, वृद्व मतदाता, दिव्यांग मतदाताओं को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में डीएम रमेंश रंजन ने मतदाता दिवस की थीम पर सभी लोगों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें बच्चों ने लोगों राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में जागरूक किया। निर्वाचन कार्य में सराहनीय भूमिका निभाने वाले बीएलओ, सुपरवाइजरों, 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता, दिव्यांग मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में टूंडला के सुपरवाइजर विजय कुमार, जसराना के सुपरवाइजर श्याम विकास, फिरोजाबाद के सुपरवाइजर मंजू सिंह, शिकोहाबाद विधानसभा के सुपरवाइजर चंद्रशेखर, सिरसागंज के यशपाल सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीएलओ में टूंडला विधानसभा से अवनीश कुमार, जसराना से रीता यादव, शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र से आशा राठौर, फिरोजाबाद से गुंजन प्रसाद, सिरसागंज से अनुपम, शुभम रहे। इसके अलावा 18-19 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसकी शक्ति प्रत्येक नागरिकों के मताधिकार में निहित है। उन्होंने युवाओं और नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान केवल एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है, क्योंकि जब हम वोट देते हैं, तो हम केवल एक प्रतिनिधि नहीं चुनते बल्कि अपने भविष्य की दिशा तय करते हैं। कार्यक्रम में सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।