फिरोजाबाद: पैरामेडिकल छात्रों ने जिलाधिकारी से छात्रवृत्ति दिलाने की लगाई गुहार

फिरोजाबाद:  पैरामेडिकल छात्रों ने जिलाधिकारी से छात्रवृत्ति दिलाने की लगाई गुहार

फिरोजाबाद। स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत पैरामेडिकल बैच 2023-24 के छात्र-छात्राओं को अब तक छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाया है। छात्रों ने स्कॉलरशिप दिलाने की मांग को लेकर डीएम से गुहार लगाई है।  

पैरामेडिकल के छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित रखा जा रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आर्थिक तंगी के चलते कई छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में छात्रों ने जिलाधिकारी रमेंश रंजन को प्रार्थना पत्र देकर हस्तक्षेप की मांग की है।

उन्होंने आग्रह किया है कि बैच 2023-24 के सभी पात्र छात्रों को शीघ्र छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाए, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। छात्रों ने बताया कि उन्हें पहले सूचित किया गया था कि पूर्व में दी गई छात्रवृत्ति फॉरवर्ड नहीं हुई है और अगली वर्ष में उन्हें छात्रवृत्ति मिल जाएगी। हालांकि जब वे इस बारे में बात करने गए, तो उन्हें बताया गया कि वर्ष 2023-24 के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।

छात्रों ने अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए कहा कि उनमें से अधिकांश गरीब परिवारों से आते हैं और यदि उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी, तो उनके लिए अपनी पढ़ाई जारी रख पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा।