फिरोजाबाद। जनपद में पल्स पोलियों अभियान का शुभारम्भ किया। शून्य से लेकर पांच तक के बच्चों को सीएमओं के नेतृत्व पोलियों की खुराक पिलाई गई। खुराक पीने के बाद बच्चा हमेंशा स्वस्थ्य रहता है और रोग दूर भाग जाता है।
उपकेन्द्र मक्खनुपर ब्लॉक धनपुरा पर पल्स पोलिया एस.एन.आई.डी अभियान का शुभारम्भ सीएमओ डॉ रामबदन राम ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया। डा केके वर्मा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ अमित यादव चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनपुरा, डॉ राजेश कुमार एसएमओ डब्लूएचओ, नवनीत कुमार शर्मा कम्पयूटर सहायक, रामू झा सीसीएच, अंकित शर्मा आईओ, अनिल शुक्ला डीएमसी यूनीसेफ, देवेन्द्र यादव जेएसआई, रजत कुमार बीपीएम, संदीप कुमार बैम आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद में पल्स पोलियो कार्यक्रम रविवार से बी टीम की समाप्ति तक समस्त ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में चलाया जायेगा। जिले 462951 बच्चों को पोलियों की खुराक से अच्छादित किया जायेगा। उक्त अभियान के तहत 1170 स्थाई बूथ एवं अभियान का सफल बनाने हेतु कुल 961 टीमों द्वारा कार्य किया जायेगा।

