फिरोजाबाद: पांच वर्ष पूर्व हुई हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

फिरोजाबाद: पांच वर्ष पूर्व हुई हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे ऑपरेशन कन्विशन अभियान में पांच वर्ष पूर्व हुई हत्या के आरोपी को विद्वान न्यायाधीश ठोस साक्ष्यों के आधार पर आजीवन करावास की सजा सुनाते हुए एक लाख रू. का जुर्माना लगाया है। 
थाना मटसैना के गांव जमालपुर में अजय कुमार की चार फरवरी 2020 को गोली मारने के बाद चाकूओं से गोदनें के बाद हत्या कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट मृतक के पिता राम सहाय ने गांव के ही भूरी उर्फ भूरी सिंह पुत्र माया प्रसाद के नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेजा था। साक्ष्य और सबूतों के आधार पर विद्वान न्यायाधीश ने आरोपी भूरी सिंह को आजीवन करावास की सजा सुनाते हुए एक लाख रू. का जुर्माना किया है।