फिरोजाबाद: परिवार परामर्श केंद्र में आधा दर्जन परिवारों के कराएं समझौते

फिरोजाबाद: परिवार परामर्श केंद्र में आधा दर्जन परिवारों के कराएं समझौते

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में नवनिर्वित परामर्श केंद्र भवन में प्रोजेक्ट दीदी के अंतर्गत लगाएं गए शिविर में आधा दर्जन परिवारों का काउंसलरों ने समझौता कराया। सभी को हंसी खुशी से घरों को रवाना किया। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में लगाएं गए परिवार परामर्श कंेंद्र समझौता शिविर में दो दर्जन से अधिक परिवारों को बुलाया गया था, जिसमें से कांउसलरों ने छह परिवार को समझा बुझाकर राजी कर समझौता करा दिया। आगे कभी झगड़ा न करने की शपथ दिलाई। शेष परिवारों को आगे की तारीख दी गई। शिविर में प्रभारी प्रीती राय, आरक्षी रेखा, संतोष, सीमा, काउंसलर प्रदीप शर्मा, राहुल उपाध्याय, संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।