फिरोजाबाद: पथवारी माता मंदिर से हिमॉयुपूर की पुलिया तक क्षतिग्रस्त सड़क का होगा कायाकल्प

-महापौर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के संग हवन-पूजन कर रखी निर्माण कार्य की आधारशिला 

फिरोजाबाद: पथवारी माता मंदिर से हिमॉयुपूर की पुलिया तक क्षतिग्रस्त सड़क का होगा कायाकल्प

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा एनकेप योजना के अंतर्गत पथवारी माती मंदिर हिमांयूपुर नाले की पुलिया पर 39 लाख 71 हजार 398 रू. की धनराशि से सड़क निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। निर्माण कार्य शुभारम्भ होने से क्षेत्रिय लोगों में खुशी लहर दौड़ गई।

गुरूवार को महापौर कामिनी राठौर ने भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्षदों के संग 39 लाख 71 हजार. 398 रू. की धनराशि से पथवारी माता मंदिर से हिमॉयुपूर की पुलिया तक गड्डायुक्त मार्ग का हॉटमिक्स द्वारा सड़क सुधार एवं क्षतिग्रस्त साइड पटरी का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया।

महापौर ने संबंधित ठेकेदार को तय समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान सुनील शर्मा, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, प्रमोद बघेल, केके गांधी, आकृति सहयोगी, मधुरिमा वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।