फिरोजाबाद। मतदाता प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन ने फॉर्म-6 के संबंध मंे लक्ष्य के संबंध में कम प्रगति दिखाने वाले सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन काटने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने समीक्षा बैठक में पाया कि कई एईआरओ के क्षेत्र में फॉर्म 6 का जमा प्रतिशत 4 प्रतिशत से भी कम है, जिलाधिकारी ने विशेष रूप से इन अधिकारियों के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है। जिसमें आशीष पाल, योगेंद्र कटियार, राजेश पाल, राजेश कुमार, डॉ यतेंद्र सिंह, शोर्य कुमार, सुनीता दुबे, मयंक यादव, डॉ रविकांत इत्यादि रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी एईआरओ यह सुनिश्चित करें कि फॉर्म 6 कम से कम 15 प्रतिशत अनिवार्य रूप से जमा होना चाहिए, जिन एईआरओ का प्रदर्शन खराब है उनके अधीन कार्यरत खराब प्रदर्शन करने वाले बीएलओ के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
बॉटम श्रेणी वाले एईआरओ की सहायता करें, ताकि फीडिंग में तेजी लाई जा सके। डाटा फीडिंग की गति बढ़ाने के लिए किसी को अनावश्यक परेशान करना नहीं है, अपितु लोगों की मदद करना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता बनने से वंचित न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

