फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे अभियान में चार दिन पूर्व फोटोग्राफरों से हुई लूट के मुकदमें का अनावरण करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से असलाह कारतूस के अलावा लूट का सामान, दो बाइके बरामद हुई है।
थाना प्रभारी टूंडला अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि शादी समारोह से लौटते समय ऑटो में सवार फोटोग्राफरो ंसे दो मोटर साइकिलों सवारों की गई लूट के अपराधी बसई बंबा पुलिया से प्रकाशानंद कॉलौनी जाने वाले मार्ग पर खडे है। पुलिस टीम ने छापा मारकर रिषभ पुत्र राजेश कुमार, प्रिंस उर्फ सूटर पुत्र पुष्पेंद्र निवासी दौकेली थाना मटसैना, विनय कुमार पुत्र मुरारीलाल निवासी नगलाबरी थाना रसूलपुर, ध्रुव पुत्र बृजकिशोर निवासी सरगमा थाना मटसैना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने चारो के पास से फोटोग्राफर का कैमरा, एलईटी, बैटरी, चार्जर, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल, असलाह व कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने बताया कि चार दिसम्बर को अजय कुमार अपने साथी राजकुमार के साथ ऑटो से शादी समारोह में फिरोजाबाद से टूंडला आ रहे थे, तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने ऑटो रूकवाकर तमंचे की नौके पर सामान लूटा था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

