फिरोजाबाद। जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्र लाभार्थियों को बिना किसी विलम्ब के किस्तों का भुगतान किया जा रहा है। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पात्र लाभार्थियों को बिना किसी विलम्ब के किस्तों का भुगतान किया जा रहा है। चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने धरातल पर आने वाली समस्याओं से समिति को अवगत कराया। सदस्यों ने कहा कि नागरिकों के कार्य में विलंब न किया जाए और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने पेंशन योजना एवं शादी अनुदान के बारे में जानकारी दी। बैठक में ब्लाक प्रमुख डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
फिरोजाबाद: पीएम, सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है किश्तो का भुगतान
-जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में हुई समीक्षा

