फिरोजाबाद। राजा का ताल प्रीमियर लीग सीजन-2 में आठ टीमें भाग लेंगी। इनमें शामिल खिलाड़ियों की आईपीएल की तर्ज पर बोली लगाई गई। जिसमें सबसे ऊंची बोली मनु यादव को 7500 रु में विक्ट्री ने खरीदा। दूसरे अनुज यादव को युवान यंग स्टार ने सात हजार, खिलाड़ी सोनू को पाइनले पैंथर ने 6500 रु. में खरीदा गया। प्रीमियम लींग आठ फरवरी से शुरू होगी। टूर्नामेंट के लिए कुल 154 खिलाड़ियों की बोली लगी। इस दौरान उमेश कुशवाह, बिट्टू यादव, अंशु यादव, बंटी, सुन्दर, ईलू राठौर, लूका, उमेश, मुकेश, मनोज बघेल, ओमेंद्र आदि मौजूद रहे।


