फिरोजाबाद। नगर निगम के वार्ड नं. 49 के पार्षद पर चुनाव के दौरान गलत जाति प्रमाण पत्र लगाने, घर मंें घुसकर मारपीट कर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पूर्व पार्षद ने न्यायालय के आदेश से थाना उत्तर में मुकदमा दर्ज कराया है।
वार्ड नं. 49 के पूर्व पार्षद अम्बेश शर्मा ने न्यायालय के आदेश से थाना उत्तर में दर्ज कराएं गए मुकदमें में कहा है कि वर्तमान पार्षद प्रमोद राजौरिया ने 2017 के चुनाव में सामान्य जाति का प्रमाण पत्र लगाया था, 2023 में सुनार जाति पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव लड़ा था। जो कि न्याय संगत गलत है। प्रमोद ने 27 अगस्त, 11 अक्टूबर 2025 को मेरे घर में घुसकर हमला किया और चौथ बसूली न देने पर जान से मारने, दुकान में आग लगाने की धमकी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज होने पर जॉच करने में जुटी है।
इधर वर्तमान पार्षद प्रमोद राजौरिया का कहना है कि मैनें पहली बार चुनाव लड़ा था, तब मुझे जानकारी न होने के कारण सामान्य का जाति प्रमाणपत्र लगा दिया था। वार्ड की जनता ने पूर्व पार्षद अम्बेश शर्मा नकारते हुए मुझे जिताया था, दूसरी बार के चुनाव में मैने अपनी जाति सुनार का प्रमाण पत्र लगाया है। जनता ने पुनह जिताकर सदन में भेजा है। मेरे ऊपर जो गंभीर आरोप लगाएं गए है वह निराधार है। मेरा अभी तक कोई झगडा नहीं हुआ है।
