फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र स्थित रामनगर बिजली फीडर के स्टोर रूम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता देख आसपास के लोगों ने तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए। एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया गया है। आग लगने के कारण बिजली विभाग के स्टोर में रखा सामान जलने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एफएसओ दुर्गेश कुमार त्यागी ने बताया सूचना मिलते ही फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एक्सईएन शहर कालीचरण ने बताया कि स्टोर रूम में आग लगने की सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंच गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी।
फिरोजाबाद: रामनगर बिजली फीडर के स्टोर में लगी भीषण आग
-दमकल ने पाया आग पर काबू

