फिरोजाबाद: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुई प्रतियोगिताऐं 

फिरोजाबाद: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुई प्रतियोगिताऐं 

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल अधिकार और बाल विवाह की रोकथाम आदि से संबंधित कई विषयों पर पोस्टर मेकिंग, सिलाई, ग्लास पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने विचारों को कलाओं के माध्यम से उकेरा और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने जैम, जेली, अचार चटनी, चिप्स, हैंडीक्राफ्ट, एंब्रोस पेंटिंग, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई आदि आर्ट एवं क्राफ्ट वर्कशॉप की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें बालिकाओं ने अपने हुनर के माध्यम से बेटी किसी से कम नहीं है, हर क्षेत्र में कार्य कर रही है से संबंधित नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया। ह

ब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन की अधिकारी जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अनम आकाशा ने कहा कि बालिकाएं यदि कोई कौशल सीख रही हैं, तो उसे सिर्फ सीख कर जंग नहीं लगानी है, बल्कि उन्हें निरंतर बेहतरीन करने के प्रयास में जुड़ना है और अपने कौशल को रोजगार से जोड़ना है।

अकाउंट अस्सिटेंट मोहिनी शर्मा ने बाल विवाह की रोकथाम की शपथ दिलाई। मास्टर ट्रेनर डॉ ज्योति ने बालिकाओं को ग्लास पेंटिंग पर ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम में प्रधान अध्यापिका डॉ शाहिना के अलावा शिक्षिकाऐं मौजूद रही।