फिरोजाबाद: राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद: राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। श्यामवीर दद्दा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ट्रस्ट और जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा एथलेटिक्स के पांच राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिसमे शिवम यादव 40 वी राष्ट्रीय जूनियर चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता को शील्ड और अनुशासन डायरी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रियांशु नॉर्थ जोन में स्वर्ण पदक, अपूर्वा गुर्जर नॉर्थ जोन में स्वर्ण पदक एवं कांस्य पदक, ध्रुव गुर्जर नॉर्थ जोन में स्वर्ण पदक, सवन कुमार नॉर्थ जोन में कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों को एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रपाल वर्मा ने शील्ड, ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया।

एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामपाल सिंह एसोसिएशन, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, त्रिलोक कुशवाहा, प्रेमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि खेल से मनुष्य के व्यक्तित्व सौहार्द्र, समरसता व समानता की भावना जागृत होती है। खेल से तनाव व मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है साथ ही शरीर में स्फूर्ति और उत्साह पैदा होता है।