फिरोजाबाद। रेलवे स्टेशन टूंडला पर गांजा की बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को जीआरपी पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से तीन किलों 440 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर एसएसपी रेलवे, सीओ इटावा के नेतृव में जीआरपी टूंडला प्रभारी मोनू कुमार आर्य, आरपीएफ प्रभारी आंनद स्वरूप पाण्डेय पुलिस टीम के साथ प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 पर गश्त कर रहे थे। पूर्वी छोर पर ब्रेंच पर बैठा एक व्यक्ति गांजे की बिक्री कर रहा था।
पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से तीन बंडल गांजे के मिले है। जिसमें तीन किलों 440 ग्राम गांजा है। जिसकी कीमत हजारों रू बताई गई है। पकड़ा गया अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र लालूराम निवासी जेंलियांरोंग लुमथी कालोनी थाना ईस्ट दीमापुर नागालैंड है।

