फिरोजाबाद। शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे गौरखधंधो पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद थाना दक्षिण पुलिस ने महावीर नगर चार में छापा मारकर एक रेस्टारेंट की आड़ चल रहे अवैध ध्ंधे में शामिल कई जोड़े आपत्ति जनक स्थिति में मिले। पुलिस उन्हें थाने ने गई है। होटल संचालकों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह को कई दिनों एक रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस टीम ने गुरूवार को महिला पुलिस के साथ महावीर नगर गली नं. चार श्रीजी रेस्टोंरेंट में छापा मारा रेस्टोरेंट के कमरों से कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेस्टोरेंट की आड़ में अनैतिक और अवैध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रीजी रेस्टोरेंट को लेकर लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें पुलिस तक पहुंच रही थीं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारकर मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने होटल के रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही होटल संचालक और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

