फिरोजाबाद: रोल बॉल विश्व विजेता प्राची को किया सम्मानित

फिरोजाबाद: रोल बॉल विश्व विजेता प्राची को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा महिला द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली रोल बॉल वर्ल्ड कप विजेता प्राची पचौरी को माला पहनाकर,  अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिह्न भेंटकर जोरदार स्वागत किया।।
परशुराम शिविर में आयोजित सम्मान समारोह में महासभा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने कहा कि प्राची पचौरी जैसी प्रतिभाशाली बेटियां समाज और देश के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनकी उपलब्धि ने न केवल फिरोजाबाद बल्कि पूरे भारत का गौरव बढ़ाया है। महिला जिलाध्यक्ष मिथलेश शर्मा ने कहा कि प्राची पचौरी ने सिद्ध कर दिया है कि बेटियों को सही अवसर और प्रोत्साहन मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में विश्व स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम में रोल बॉल वर्ल्ड कप विजेता के पिता डॉ. दिग्विजय पचौरी एवं माती उपस्थित रही। इस दौराप रिंकी वशिष्ठ, काजल दुबे, रजनी दुबे, गीता शर्मा, राखी तिवारी, साक्षी शर्मा, रमा शर्मा, विकाश दुबे, सुनील वशिष्ठ, तरुण उपाध्याय, आशीष दीक्षित, विवेक गर्ग, संजय शर्मा, विमल वशिष्ठ, गोरी शर्मा, ललिता शर्मा, लवली मिश्र, रीना, नीतू शर्मा, संदीप तिवारी आदि मौजूद रहे।