फिरोजाबाद: सदभावना और विकास ही उन्नत राष्ट्र की नींव-मंडलायुक्त

-पुलिस लाइन में 77 वें गणतंत्र दिवसर पर मंडलायुक्त आगरा ने किया ध्वजारोहण

फिरोजाबाद: सदभावना और विकास ही उन्नत राष्ट्र की नींव-मंडलायुक्त

-कलैक्ट्रेट पर डीएम ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। जनपद में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन में बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिये। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। 

कलैक्ट्रेट परिसर में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रमेंश रंजन ने ध्वजारोहरण करते हुए कहा कि हमारा संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मा है, यह हमारे अधिकारों के साथ-साथ हमारे कर्तव्य का भी बोध कराता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह तकनीकी और नवाचार के माध्यम से जिले और देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा,अ पर जिलाधिकारी न्यायिक अरविंद द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

फिरोजाबाद: सदभावना और विकास ही उन्नत राष्ट्र की नींव-मंडलायुक्त

पुलिस लाइन में 77 वें गणतंत्र दिवस पर मंडलायुक्त आगरा शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंडलायुक्त ने कहा कि एक उन्नत राष्ट्र का निर्माण केवल भौतिक संसाधनों से नहीं बल्कि आपसी प्रेम सद्भावना और सौहार्द से होता है। जाति, धर्म, महापुरुषों का सम्मान करना ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है। उन्होंने पुलिस कर्मियों के अनुशासन और आत्मविश्वास की भी सराहना की। पुलिस लाइन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। जिसमें सुद्विति ग्लोबल एकेडमी के बच्चे प्रथम, आईवी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे दूसरे स्थान पर रहे।

अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल प्रबंधकों को सम्मानित किया। इसके अलावा पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएम रमेंश रंजन, सीडीओ शत्रोहन वैश्य, एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी, बीएसए आशीष कुमार पांडे के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम में महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी, विकास भवन में सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने ध्वजारोहण किया।