फिरोजाबाद: संपूर्ण समाधान दिवस में 73 शिकायतों में दस का हुआ निस्तारण

-डीएम, एसएसपी ने तहसील सदर में सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद: संपूर्ण समाधान दिवस में 73 शिकायतों में दस का हुआ निस्तारण

फिरोजाबाद। जनता की समस्याओं को शीघ्रता से निपटाने और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस मे आई 73 शिकायतें में से 10 का मौके पर निस्तारण कराया गया। 

शनिवार को तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम रमेंश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने फरियादियों की समस्यों का सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस में सबसें ज्यादा भूमि विवाद, पेंशन स्वीकृति, विद्युत, विकास, राशन, राजस्व संबंधी मामले आएं। डीएम ने पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर राजस्व संबंधी मामलों को निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार तथा सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।