फिरोजाबाद: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती रन फोर यूनिटी का होगा आयोजन

-भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला में आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा 

फिरोजाबाद: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती रन फोर यूनिटी का होगा आयोजन

फिरोजाबाद। भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला सिरसागंज के नरसिंह ग्लोबल एकेडमी सोथरा रोड में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। 

भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर 31 अक्टूबर को रनफोर यूनिटी कार्यक्रम हर विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जायेगा। जिले के प्रत्येक बूथ पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा। सभी शक्ति केंद्र संयोजक व बूथ अध्यक्ष एक से 26 नवम्बर तक विधानसभा स्तरीय आठ से दस किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जायेंगी।

27 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक दिल्ली से गुजरात तक जहां सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा लगी, वहां तक 150 किलोमीटर की पदयात्रा की जायेगी। इसी प्रकार आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा युवा सम्मेलन 26 नवम्बर को मदनपुर में तीन बजे किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री एवं एमएलसी विजय शिवहरे, प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रज बहादुर भारद्वाज होंगे।

वहीं महिला सम्मेलन 27 नवम्वर को क्षत्रिय धर्मशाला सिरसागंज में दो बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि  अंजुला महौर विधायक हाथरस रहेंगी। बैठक में डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी, विजय प्रताप सिंह छोटू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, राघवेन्द्र सिंह पूर्व चेयरमैन, शशीकला यादव, डा. शोभित सिंह, कमलेश राजपूत, जोगेंदर यादव, ज्योति गुप्ता, विपिन शिवहरे, स्वेता पोरवाल, वीरू धाकरे, राजवीर सिंह राजपूत, मंजेश शर्मा, यशपाल यादव, पंकज राजपूत, सागर गुप्ता, मोनू कुशवाह, रेनू उपाध्याय, आशा पोरवाल, जयदा बेगम, प्रियंका मिश्रा आदि उपस्थित रहे।