फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश का 77 वॉ स्थापना दिवस जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। जिसमें प्रदेश की समृद्ध, संस्कृति, गौरवशाली परंपरा और कला का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड कानपुर के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था निरंतर मजबूत हो रही है। सुदृण कानून व्यवस्था के कारण एक भयमुक्त समाज का निर्माण संभव हुआ है, जो निवेश और प्रगति के लिए अनिवार्य हैं। विद्युत क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव उपस्थित हुए हैं, अब 22 से 23 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। रोड कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। बिजली और सड़के किसी भी राज्य की प्रगति का आधार स्तंभ होते हैं, प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 52 हजार से बढ़कर एक लाख के ऊपर निकल गई है।सरकार की प्रभावी उद्यमी नीतियों के कारण युवा आज जॉब सीकर के बजाय जॉब प्रोवाइडर बन रहे हैं। जिलाधिकारी रमेश रंजन नेयूपी स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि प्रशासन का मुख्य लक्ष्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। मेयर कामिनी राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय, सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने कहा कि हम सब मिलकर प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां पाने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में इशिता शर्मा, मनीष शर्मा, लोकेश कुमार, सचिन कुमार, रिंकी देवी, राकेश, उ मुकेश बंसल टोनी, हेमंत अग्रवाल बल्लू, बिन्नी मित्तल, राजीव अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, हनुमान प्रसाद गर्ग, सिंह राज, राजन सिंह, प्रतीक शर्मा, मुख्यमंत्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सचिव सोनी देवी, पुष्पेंद्र कुमार को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, एसएसपी सौरभ दीक्षित, मनीष अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख डॉ लक्ष्मीनारायण यादव, ब्लॉक प्रमुख जसराना संध्या राजपूत, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व विशु राजा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

