फिरोजाबाद। दिल्ली पुलिस से सरकारी पिस्टल छीनने वाले एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली और टूंडला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। आरोपी बदमाश 50 हजार का इनाम घोषित था।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि यह बदमाश दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरगंज एन्क्लेव थाना क्षेत्र में एक बीट पुलिस अधिकारी से सरकारी पिस्टल छीनकर फरार हुआ था। आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की थी। सफदरगंज थाने में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें आरोपी की पहचान अविनाश उर्फ जानू निवासी मालवीय नगर, नई दिल्ली के रूप में हुई। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल (दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली) को सूचना मिली कि आरोपी फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में छिपा हुआ है।
इसके बाद आईपीएस अधिकारी मिलविन के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने टूंडला पुलिस से संपर्क साधा और संयुक्त अभियान की योजना बनाई। संयुक्त पुलिस टीम ने राजा का ताल बाईपास पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर आरोपी अविनाश उर्फ जानू पुत्र किशनलाल निवासी मकान नं. 153 सी सावित्री नगर थाना मालवीर नगर नई दिल्ली ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के दोनों पैरों में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई सरकारी पिस्टल, कारतूस, घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है। गिरफ्तार अभियुक्त अविनाश उर्फ जानू पर दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, छिनैती और स्नैचिंग के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। कार्रवाई में सीओ अमरीश कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, राजा का ताल चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा सहित दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम शामिल रही।

