फिरोजाबाद। दीपावली पर्व पर जुआ खेल रहे आठ लोगों को पुलिस ने छापामारकर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। सात हजार रू नगद बरामद किये है।
थानाध्यक्ष बसई मौहम्मदपुर पारूल मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर छापामारकर रास्ते में जुआ खेल रहे रामकुमार पुत्र ओमवीर निवासी अनवारा थाना टूंडला, आकाश पुत्र तेजपाल, जयप्रकाश पुत्र सत्यप्रकाश निवासीगण गढ़ी भगवंत थाना टूंडला को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। जिनके पास से 3500 रू. नगद बरामद हुए है।
इसी थाना पुलिस ने गांव धीरपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर जुआ खेल रहे बबलू कुमार जयंती प्रसाद, कमल सिंह पुत्र भोलाराम, रामप्रकाश पुत्र तारा सिंह, अनीत पुत्र विसेश्वर, भूपत राम पुत्र सोनपाल निवासीगण धीरपुरा थाना नगला सिंघी को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 3970 रू. नगद बरामद हुआ है।