फिरोजाबाद: सस्ती, सुलभ, स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक का अधिकार-कल्पना राजौरिया

फिरोजाबाद: सस्ती, सुलभ, स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक का अधिकार-कल्पना राजौरिया

फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के सचिव अतुल चौधरी के निर्देशन में आयोजित शिविर का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं और उनसे जुड़े अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। 

कटरा पठानान स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता शिविर में पराविधिक स्वयंसेविका कल्पना राजौरिया ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सस्ती, सुलभ, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करना उसका अधिकार है। सरकार द्वारा कई स्वास्थ्य योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ जरूरतमंद परिवारों को मिल सकता है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इनसे वंचित रह जाते हैं।

विधिक सेवा प्राधिकरण आम नागरिकों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है और किसी भी समस्या की स्थिति में लोग यहां से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के उपरांत छात्रों ने एक रैली निकालकर भी जनसामान्य को संदेश दिया। इस दौरान अर्शी अंजुम, अमित मिश्रा, रिहाना, शाहीन आदि भी मौजूद रहे।