फिरोजाबाद। जनपद के दो थानो ंकी पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार ने गैंगस्टर में वांछित चल अमर, अंकुर पुत्रगण मनमोहन, अंकित पुत्र गुरूप्रसाद निवासीगण एकता नगर थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया है। थाना पचोखरा पुलिस ने जुआ खेल रहे शान मौहंम्मद पुत्र फकीर मौहम्मद निवासी गालिब पचोखरा, बीरी सिंह पुत्र किशन लाल, हरिओम पुत्र विद्याराम निवासी पचोखरा, कन्हैया पुत्र भरत सिंह निवासी कच्चा टूंडला को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। जिनके कब्जे से 18 हजार रू नगद बरामद हुए है।
