फिरोजाबाद। गश्ती पुलिस दल ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से असलाह, कारतूस बरामद हुए है। थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मुकदमें में वांछित चल रहा शातिर अपराधी कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने खंजापुर पुल के पास चैकिंग करते हुए अशोक पुत्र भरत सिंह निवासी सतीनगर आसफाबाद को तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। अशोक पिछले छह वर्षो से 323,354,504,506 व 7/8 पॉक्सों एक्ट में वांछित चल रहा था।

