फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक राष्ट्रीय श्रमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई। जिसमें वर्ष 2024-25 में सेवानिवृत हुए शिक्षक, प्रधानाचार्यो और जनपद में स्थानांतरण होकर आए हुए शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने बताया कि 31 जनवरी को प्रातः 10 बजे तिलक विद्यालय इंटर कॉलेज में वर्ष 2024-25 में सेवानिवृत होने वाले शिक्षक, प्रधानाचार्यो, जनपद में स्थानांतरण होकर आए हुए शिक्षकों साथियों को सम्मानित किया जायेगा। जिला संगठन प्रवक्ता पंकज भारद्वाज ने सभी शिक्षक साथी को सम्मेलन में प्रतिभाग़ करने की अपील की। बैठक में कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्रा, ओपी यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, गोपाल दास शर्मा, मोहम्मद हाशिम, राजकुमार उपाध्याय, अर्सलान उजमा, अर्चना, धर्मेंद्र कुमार यादव, रेखा रानी सागर, डॉ नीतू यादव, गौरी शंकर आदि रहे।
फिरोजाबाद: शिक्षक संघ सेवानिवृत्त शिक्षक, प्रधानाचार्यो को करेंगा सम्मानित

