फिरोजाबाद: शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मना 77 वॉ गणंतंत्र दिवस

-देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

फिरोजाबाद: शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मना 77 वॉ गणंतंत्र दिवस

फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में 77 वॉ गणतंत्र दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिये।

किड्स कॉर्नर में 77 वाँ गणतंत्र दिवस पर डॉ जगदीश मित्तल, पर्व मित्तल ने ध्वजारोहण कर भारत माता का जय घोष किया। छात्राओं ने गणेश वंदना, फैंसी ड्रेस, सामूहिक गान, नुक्कड़ नाटक, नृत्य, कविता आदि की प्रस्तुतियां दी।  कार्यक्रम एडीजे नवनीत गिरी, एडीजे मुमताज अली, विमल चंद्र जैन ने कहा कि विभिन्न जाति धर्म के होते हुए भी हम सब भारतवासी एक है, उसी के साथ बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए शुभाशीष दिया।

प्रबंधक मुकुल भटनागर, डॉ मयंक भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर, प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने कहा कि हमें उन अमर शहीदों को नमन करना चाहिए, जिनकी वजह से आज हम स्वतंत्र और सुरक्षित हैं। एस.एच.जे. स्कूल में प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा, रॉयल सिटी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक दिलीप जैन, राकेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में प्रबंधक, सचिव, एस.आर.के. महाविद्यालय में प्राचार्य रवि माहहेश्वरी ने ध्वजारोहरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।