फिरोजाबाद: सिलाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद: सिलाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। चूड़ी कार्य से जुड़े कामगार परिवारों की जरूरतमंद बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चल रहे 90 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। 

कोमल फाउंडेशन द्वारा सती महारानी जनकल्याण ट्रस्ट के सहयोग से संचालित “सखी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र” इन्द्रिरा नगर में बालिकाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

फिरोजाबाद: सिलाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को हुनर के साथ आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं, जिससे वे स्वरोजगार अपनाकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकती हैं। सिलाई जैसे कौशल से महिलाएं घर बैठे रोजगार प्राप्त कर समाज में सम्मानजनक स्थान बना सकती हैं। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया, प्रशिक्षिका रेनू शर्मा, रेशमा कुशवाहा, अंजलि राठौर, नीलोक शर्मा, सुनीता देवी, रिया राठौर आदि मौजूद रहे।