फिरोजाबाद। ऑर्किड स्पोर्ट्स कार्निवाल 2.0 का आयोजन 15 से 22 दिसम्बर तक किया जायेगा। बैडमिंटन, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, स्नूकर, स्क्वैश, कैरम, चौस, वेट लिफ्टिंग आदि प्रतियोगिता में बच्चे, महिला, पुरूष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
ऑर्किड ग्रीन के डायरेक्टर आशीष मित्तल, अंशित मित्तल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि ऑर्किड स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 15 से 22 दिसम्बर तक ऑर्किड स्पोर्ट्स कार्निवाल 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा शाम 6 बजे किया जायेगा। खेलों का उद्देश्य लोगों की प्रतिभा को निखारना तथा उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना है। इनमें सभी मुकाबले बच्चे, महिला, पुरुष के सिंगल व डबल ग्रुप में खेले जाएंगे।
प्रेस वार्ता में प्रमुख उद्योगपति प्रदीप गुप्ता, वंश मित्तल, विकास पालीवाल, अमन जैन पाली, अचल तेलग़, तुषार बंसल, प्रशांत मित्तल, महत्व गुप्ता, शिवम शर्मा, कृष्ण माहेश्वरी, समीर शर्मा, सागर मित्तल आदि मौजूद रहे।

