फिरोजाबाद। थाना समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी ने फरियादियों की समस्याऐं सुनकर उनका निस्तारण कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। शिकायतें पारदर्शिता के साथ निस्तारित होनी चाहिए। थाना रामगढ़ में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने दूर-दराज से आएं फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राजस्व और पुलिस से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। साथ ही कहा कि भूमि विवादों से संबंधित शिकायतों का दोनों विभागों के अधिकारी मौके पर जाकर संयुक्त रूप से समस्या का समाधान करें।

