फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह, कारतूस बरामद हुए है। थानाध्यक्ष फरिहा राजीव कुमार ने पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर कौरारी की पुलिया मुस्तफाबाद रोड से पॉक्सों में एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त दीपेंद्र पुत्र सहजपाल निवारी चिरावली थाना फरिहा को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नारखी राकेश कुमार गिरी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मोबाइल की लूट करने वाला बदमाश बरतरा रोड पर गढी अफोह के पास खड़ा है। पुलिा टीम ने छापा मारकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से लूटा गया एक वीवो मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस सहित पकड़ा है। थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर प्लॉट देने के नाम पर ठगी करने वालों के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त गजेंद्र सिंह पुत्र राम करन सिंह निवासी रनवीर नगर थाना सिविल लाइन इटावा को नगला बूधुआ के पास से गिरफ्तार किया है।
फिरोजाबाद: तीन शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, असलाह, बरामद

