फिरोजाबाद: ट्रेनों और बसों में रही मारामारी, प्राइवेट वाहनों ने बसूला दुगना किराया

फिरोजाबाद: ट्रेनों और बसों में रही मारामारी, प्राइवेट वाहनों ने बसूला दुगना किराया

फिरोजाबाद। भाईदौज पर सुबह से रेलवे स्टेशन पर भीड़ का तांता लगा रहा। टिकिट कांउटर पर लंबी-लंबी कतारे लगी रही। प्लेटफार्म पर ट्रेन आते ही धक्का-मुक्की के बीच लोगों ने ट्रेन पकड़ी। जिसको जहॉ जगह मिली वहीं बैठ गया।

सबसे ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों की हालत ज्यादा दयनीय रही। ऐसा ही हॉल रोडबेज बसों में देखने को मिला। जैन मंदिर चौराहे पर बस आकर जैसे ही खड़ी होती और सवारियां चढ़ने लगती। भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को बसों में खड़ा होकर यात्रा मजबूर होना पड़ा।

फिरोजाबाद: ट्रेनों और बसों में रही मारामारी, प्राइवेट वाहनों ने बसूला दुगना किराया

वहीं बसें मुहैया न होने पर बहिनों ने प्राइवेट वाहनों का सारा लिया। प्राइवेट वाहनों ने किराया दुना कर दिया। बहिने मजबूर होकर दोगुना किराया देकर भाईयों के घर पहुंची।