फिरोजाबाद: उ.प्र के बार काउंसिल चुनाव में जिले 1790 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

फिरोजाबाद: उ.प्र के बार काउंसिल चुनाव में जिले 1790 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के लिए प्रदेश भर में अधिवक्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। यह चुनाव प्रत्येक जनपद में अलग-अलग चरणों में होंगे।  इस चुनाव में 333 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें फिरोजाबाद जनपद के 1790 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 

जनपद न्यायालय में उ.प्र बार काउंसिल के चुनाव में दूसरे दिन जनपद के सैकड़ो अधिवक्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद न्यायालय में सुबह से भीड़ भाड़ रही। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो रही है। प्रशासन और बार एसोसिएशन ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। चुनाव के दौरान एक वृद्ध पैरालिसिस पीड़ित अधिवक्ता को अपर जिला जज संदीप कुमार की अनुमति से कार से सीधे मतदान बूथ तक ले जाकर वोट डालने की सुविधा दी गई।  इस कदम की अधिवक्ता समुदाय ने सराहना की।

बार काउंसिल चुनाव की मतगणना फरवरी माह से शुरू होगी, जिसके लगभग 6 महीने तक चलने की संभावना है। प्रदेश स्तरीय चुनाव में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सदस्य पद के लिए कई प्रमुख प्रत्याशी मैदान में हैं। आगरा से हरजीत अरोड़ा एड, मथुरा से उमाशंकर शर्मा एड शामिल है। मैनपुरी से सौरभ यादव भी प्रत्याशी हैं। उमाशंकर शर्मा पूर्व में फिरोजाबाद में एडीजे फर्स्ट रह चुके हैं और रिटायर्ड जज हैं। उनकी पत्नी ज्योत्सना शर्मा पूर्व हाईकोर्ट इलाहाबाद की जज रह चुकी हैं और वर्तमान में एनसीएलटी दिल्ली में जज हैं।

उनके पुत्र सिद्धार्थ शर्मा वर्तमान में मुजफ्फरपुर (बिहार) में जुडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं। अधिवक्ताओं की निगाहें फरवरी से शुरू होने वाली लंबी मतगणना प्रक्रिया पर टिकी हैं, जिसके बाद यह तय होगा कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की नई टीम में कौन से चेहरे शामिल होंगे। टैक्सेशन बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को दीवानी न्यायालय में अपने-अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। प्रदेश के 25 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए वोट डाले।