फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को 60वां वार्षिकोत्सव डायमंड जुबली एनुअल एड्यूटेनमेंट फिएस्टा धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसमें विद्यालयों की शैक्षणिक उपलब्धियों और विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।
प्रशासक डा. मयंक भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा, विशिष्ट अतिथियों में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीआरपीएफ आईजी मितेश जैन शामिल होंगे। यह आयोजन विद्यालय की शिक्षा, अनुशासन और सर्वांगीण विकास की समृद्ध परंपरा को दर्शाने वाला महत्वपूर्ण अवसर होगा।
प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम में मसाला बालीबुड, दीवाना बालीबुड, बालीबुड फैशन, डिस्को, मास्टर ब्लास्टर, हिंदी प्ले, कत्थक, राष्ट्रगान, पंजाब का लोक नृत्य, नमामि गंगे, सूफी डांस, उड़ीसा नृत्य, बंगाली लोक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, गुजरात का डांडिया नृत्य आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएंगी। इनके अलावा मराठाओं की वीरता और समर्पण की कहानी, पश्चिमी सभ्यता का नृत्य, शास्त्रीय नृत्य ताल, संगीत और कहानी का संगम, गुरु शिष्य की एक त्याग पूर्ण कहानी, स्कूल के वातावरण विषय पर छात्र और छात्राएं प्रस्तुति देकर धमाल मचाएंगे।

