फिरोजाबाद। अंतराष्ट्रीय विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग खेल महोत्सव के तहत कबड्डी, पंजा कुश्ती, ट्राई साइकिल दौड़, रिंग फेंक, गायन आदि प्रतियोगिताऐं हुई। जिसमे विजयी दिव्यांगजनों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मेयर कामिनी राठौर ने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस पर संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें दिव्यांगजनों को पुरुस्कृत किया जाता है। अनुपम शर्मा ने कहा कि हमें दिव्यांगजनों का सम्मान करना चाहिए।
ट्राई साइकिल में आशिफ प्रथम, राहुत द्वितीय, लालाराम तीसरे स्थान पर रहे। पंजा कुश्ती में भीकमपाल सिंह प्रथम, रविकांत द्वितीय, रिंग फेंक में निखिल प्रथम, अमित द्वितीय, संगीत गायन में सोमबती प्रथम, मंजू द्वितीय, कबड्डी में कप्तान रविकांत एवं उनकी टीम विजयी रही।
इस दौरान एससी अग्रवाल, संस्था अध्य्क्ष दिलीप प्रजापति, असलम भोला, कृष्णमोहन सिंह, महेश अग्रवाल, राजेश दुबे आदर्श, मनोज नागर, दिनेश राठौर, प्रवीन कुमार, रविकांत, विकास गुप्ता, राहुल कुमार, आदि मौजूद रहे।

